WWE Night of Champions 2025: जॉन सीना ने सीएम पंक को हराया, नए चैंपियन और नए चेहरे की एंट्री से फैंस रोमांचित

wwe night of champions 2025

WWE Night of Champions 2025 का बहुप्रतीक्षित इवेंट सऊदी अरब के रियाद स्थित किंगडम एरीना में आयोजित किया गया और यह रात WWE फैंस के लिए यादगार बन गई। लंबे समय बाद एक बार फिर दो दिग्गजों – जॉन सीना और सीएम पंक – की भिड़ंत ने फैंस के बीच जोश भर दिया।

 

इस मुकाबले को WWE के इतिहास के सबसे चर्चित राइवलरीज में से एक माना गया, क्योंकि ये मुकाबला 12 साल बाद फिर से दो चैंपियनों के आमने-सामने होने की कहानी था। मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन अंत में सेथ रॉलिन्स की मदद से जॉन सीना ने जीत हासिल कर ली और अपना Undisputed WWE Championship टाइटल बरकरार रखा।

 

सीना और पंक की यह भिड़ंत शायद आखिरी बार रही हो क्योंकि इसे सीना का WWE में अंतिम बड़ा मुकाबला कहा जा रहा है। यह मैच क्लासिक अंदाज में शुरू हुआ और दोनों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया।

 

इस इवेंट की खास बात यह रही कि इसमें कई नए चैंपियनों और विजेताओं का जन्म हुआ।

WWE night of champions 2025 winner’s

कोडी रोड्स ने रैंडी ऑर्टन को हराकर 2025 के King of the Ring का खिताब जीता।

 

वहीं जेड कारगिल ने असुका को हराकर बनीं Queen of the Ring।

 

एक नया चेहरा सामने आया जब सोलो सिकोआ ने जैकब फातू को हराकर United States Champion बनने का गौरव हासिल किया।

 

 

इसके अलावा, सैमी जेन ने केरियन क्रॉस को हराकर शानदार जीत दर्ज की और रिया रिप्ली ने रक़ेल रोड्रिगेज को स्ट्रीट फाइट में पछाड़ दिया।

 

शो के बाद यह साफ हो गया कि WWE का अगला मेगा इवेंट SummerSlam 2025 कई नए टाइटल मैचों और रोमांचक कहानियों के साथ आने वाला है। कोडी रोड्स का टाइटल मैच लगभग तय है और फैंस अब देखना चाहते हैं कि जेड कारगिल और सोलो सिकोआ अपनी जीत को आगे कैसे लेकर जाते हैं।

 

वहीं सीएम पंक की हार के बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या वो फिर से वापसी करेंगे या अब उनका ध्यान किसी नए दुश्मन पर रहेगा?

 

इस Night of Champions इवेंट ने सिर्फ वर्तमान को नहीं, बल्कि WWE के भविष्य को भी आकार दे दिया है। नए विजेता, पुराने स्टार्स की विदाई और दर्शकों का जबरदस्त रिएक्शन – इस रात ने WWE यूनिवर्स को एक और यादगार कहानी दे दी है।

See more – wwe night of champions 2025 details

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version